प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र संबोधन के दौरान लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी और जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन जारी रखने को कहा। इसी बीच जनता को इस महामारी को हराने के लिए सब्र के साथ - साथ इन 7 बातों पर जनता का मांगा साथ । पहली बात - अपने घर के बुजुर्गों का विशेष रखें ध्यान । दूसरी बात - लॉकडाउन और सुरक्षित दूरी का पूरी तरह पालन करें । तीसरी बात - आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं। चौथी बात - कोरोना संक्रमण रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप स्वयं भी डाउनलोड करें और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। पांचवी बात - गरीब परिवार की भोजन की आवश्यकता और किसी भी प्रकार की छोटी बड़ी मदद का अवश्य ध्यान रखें। छठवीं बात - संवेदनशील बने साथ में काम करने वाले लोगों को नौकरी से न निकाले। सातवी बात - देश के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर - नर्सेस, पुलिस कर्मी , सफाई कर्मी इन सभी का पूर्ण सम्मान करें।