नई दिल्ली देश में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में जारी लॉकडाउन के चलते फंसे हुए मजदूर , प्रवासियों को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलाई गई। यह ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया तक चलाई गई है। यह ट्रेन 1200 फंसे हुए लोगों को बिठाकर सुबह 4:50 पर झारखंड के लिए रवाना हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि आज सुबह 1200 प्रवासियों को लेकर यह ट्रेन तेलंगना से झारखंड की ओर रवाना हो चुकी है और लगभग रात 11:00 बजे के आसपास हटिया पहुंच जाएगी।
ट्रेन के अंदर है उचित व्यवस्था
ट्रेन के अंदर उचित व्यवस्था प्रवासियों के लिए प्रदान की गई है झारखंड के अधिकारियों के मुताबिक झारखंड लौटने वाले प्रवासियों को राज्य सरकार ने नॉन स्टॉप ट्रेन की सुविधा के साथ-साथ टेस्ट और क्वारांटाइन के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई है। लॉकडाउन की वजह से सैकड़ों मजदूर फंसे हुए थे और ट्रेन के चलने की अफवाह की वजह से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल्स के रेलवे स्टेशन पर इकट्ठे हो गए थे। इसी वजह से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन को तेलंगाना से रवाना किया गया।
झारखंड के साथ साथ और भी कई राज्य हैं जहां से ट्रेनों की शुरुआत करने के लिए आई थी मांग
केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय द्वारा जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित नहीं है उन सभी प्रवासी मजदूर ,छात्र-छात्राएं ,टूरिस्ट को अपने गृह राज्य जाने की अनुमति दे दी है। केंद्र का कहना है जिस राज्य में मजदूर प्रवासी फंसे हुए हैं उनको उनके अपने राज्यों में भेजने की जिम्मेदारी उठानी होगी। इसी वजह से पंजाब, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने लंबी दूरी होने की वजह से ट्रेन चलाने का फरमान केंद्र सरकार से जारी कर दिया।
आपको बता दें के झारखंड में कुल 109 कोरोना प्रभावित मामले सामने आए हैं जिसमें से 20 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
क्या है रेल मंत्रालय के निर्देश
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ सीएच राकेश के मुताबिक तेलंगाना सरकार के आग्रह पर और रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार इस ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। राज्य सरकार द्वारा किसी और अन्य किसी विशेष ट्रेन को चलाने का अनुरोध नहीं किया गया है।
रेल मंत्रालय द्वारा आगे किसी विशेष ट्रेनों के निर्देश आते हैं तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा।